डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर नए पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू।

10/07/2020-0प्रदेश पुलिस विभाग के प्रमुख डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश का पालन करते हुए अब दुर्ग पुलिस ने जिले के गुंडे बदमाशों हिस्ट्रीशीटर और वारंटी ओं की सूची तैयार कर ली हैं, अब सभी को रेस्ट करने की कार्रवाई की जा रही हैं। जिले के नए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर सभी गुंडा बदमाशों हिस्ट्रीशीटरों के गिरफ्तारी और  जुआ, सट्टा, कबाड़ी चिटफंड जैसे अपराधों में लगाम लगाने कि कार्यवाई शुरू कर दी गई हैं।डीजीपी डीएम अवस्थी ने दो दिन पहले ही सभी पुलिस अधीक्षकों को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कर माध्यम से अभी हिस्ट्रीशीटरों पर कार्यवाई के निर्देश दिए थे, वहीं पुलिस का जनता के बीच के छवि सुधारने मददगार पुलिस बनने और लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद  दुर्ग पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में किसी भी प्रकार के गुंडा बदमाश, नशे का व्यापार करने वालों पर कार्यवाई शुरू कर दी गई हैं। जुआ सट्टा एवं कबाड़ पर लगाम लगाए जा रहे हैं, अब तक 20 कबाड़ियों व 10 हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तारी की गई हैं। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि अनलॉक होने के बाद अपराध बढ़े हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता एवं पुलिस के बीच अच्छे संबंध विकसित करने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को जनता के बीच सहज उपलब्ध होने एवं सक्रिय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, गुंडा एवं हिस्ट्री शीटर की जानकारी अद्यतन करने एवं नए गुंडा व हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर की कार्यवाही तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *