भिलाई - केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान असंगठित छोटे व्यापारियों और रेहड़ी चलाने वालों के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का एलान किया था, जिसका लाभ अब उन व्यापारियों को मिल रहा है । इस ऋण से व्यापारी अपने व्यापार को और अधिक पूंजी लगाकर कर सकेंगे। इसके तहत शुरुआती कार्यगत पूंजी के लिए 10,000 रुपये तक का कर्ज दिया जा रहा है। कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण छोटे व्यापारीयों के आजीविका पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इस स्पेशल स्कीम को एक महीने के भीतर शुरू किया जाएगा।स्ट्रीट वेंडरो को इस स्कीम के तहत आसान लोन मिलेगा। इस लोन को चुकाने की प्रक्रिया भी आसान की गईं है । इसमें सिर्फ 7 प्रतिशत ब्याज रखी गई है। दुर्ग जिले के नगर पालिक निगम भिलाई , व दुर्ग व चरोदा निगम ने अपने क्षेत्र के छोटे व्यापारियो, रेहड़ी वालों को इसकी जानकारी देकर तैयारी शुरू कर दी है। फुटकर व्यापारीयो का कहना है । कि इस लोन सेे उन्हें काफी मदद मिलेगा और इसमें ब्याज दर भी बहुत कम है। भिलाई नगर निगम के पीआरओ प्रवीण कुमार ने बताया कि शहरी पथ विक्रेता सड़क किनारे पसरा, रेहड़ी या ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते हुए आमजन को रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं। और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं। कोविड-19 संक्रमण काल में लॉक डाउन की अवधि में इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है । जिन्हें पुनः आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि की शुरुआत की गई है। इसमें ऐसे पथ विक्रेता जिन्हें अपने व्यवसाय को पुनः व्यवस्थित करने के लिए अधिकतम 10 हजार तक ऋण की आवश्यकता है। उन्हें राष्ट्रीयकृत बैंकों या माइक्रो फाइनेंस कंपनी के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक से अधिक पथ विक्रेताओ को योजना का लाभ दिलाने का कार्य नगर निगम भिलाईं द्वारा किया जा रहा है। अब तक 300 लोगो ने लोन का लाभ लेने के लिये आवेदन नगर निगम में जमा करा चुके है ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *