राज राजेश्वरी मंदिर में दया सिंह करेंगे भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भिलाई ।

भिलाई । 06/07/2020- इस साल सावन महीने की शुरुआत सोमवार से प्रारंभ होकर अंतिम सोमवार को समाप्त होगा । सावन महीने में भोलेनाथ की पूजा - अर्चना का सनातन धर्म में विशेष महत्व है । इसी कड़ी में बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष दया सिंह प्रथम सोमवार को राज राजेश्वरी मंदिर पावर हाउस में रुद्राभिषेक व पूजन करेंगे । वे कैलाश मानसरोवर के जल , 51 किलो दूध , सवा लीटर शहद , दही , घी , गंगा जल , सवा दो किलो चंदन , भांग , बेलपत्र व धतूरा से रुद्राभिषेक करेंगे । साथ ही 51 किलो देसी घी के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि कोविड 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग के साथ अन्य नियमों का पालन करते हुए मंदिर में शिवजी का रुद्राभिषेक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में बने शिवालय का आज स्थापना दिवस भी है , इसलिए सावन की शुरूआत से पूर्व ही यहां टाइल्स व एसी बोल बम समिति द्वारा लगाया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा व शहर के गणमान्य भी उपस्थित रहेगें ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *