बड़ी खबर. खटिया में न्याय जानिए क्या है पूरा मामला दुर्ग से।

दुर्ग कलेक्ट्रोरेट के सामने एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। जब भिलाई निवासी भरत लाल गौर अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाट में लेट कर पहुँचा, और प्रसाशन से न्याय की गुहार करने लगा। देखिये क्या है,  दरअसल मामला भिलाई के पावर हाउस का है, पैरालिसिस मरीज भरतलाल गौर का कहना है कि अपने आप को पत्रकार बता कर धमकाने वाला कथित पत्रकार समीम अख्तर के द्वारा उनके जमीन और मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, और उन्हें बार-बार धमकी दी जा रही है। तीन सालों से उक्त व्यक्ति से त्रस्त है, कई बार उक्त व्यक्ति द्वारा महिलाओं को वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने की बात भी बताई। पूरा मामला भिलाई इंदिरा नगर का है, जहाँ पर पीड़ित परिवार वर्षो से निवास करता है, पीड़ित परिवार और उसके भाई के बीच में कुछ जीमन विवाद चल रहा है। जिसका फायदा उठाकर कथित पत्रकार समीम अख्तर मकान और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने के लिए धमकियां दे रहा है। उसी से तंग आकर खाट में न्याय मांगने दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे। साथ ही हर जगह न्याय के लिए माथा टेकने के बाद भी उनको अब तक न्याय नहीं मिला। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस विभाग को लगते ही, दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला बीना विलम्ब किया। दुर्ग कलेक्टर परिसर जहाँ पर उन्होंने पीड़ित परिवार की व्यथा को गम्भीरतापूर्वक सुना और भरत लाल गौर जो पैरालिसिस मरीज पीड़ित है, उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया। 


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *