भिलाई 03/07/2020- नगर के महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव विकास कार्यों मैं कोई अड़चन न आए इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर निगम को 59 करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य सरकार ने अलग-अलग कार्यों के लिए दी है। इन कार्यों के लिए भिलाई मेयर व विधायक देवेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी। अलग-अलग योजनाओं के तहत भिलाई के विकास के लिए राशि मांगी। कार्यों की प्राथमिकता और लोगों की मांग को देखते हुए भूपेश सरकार ने फंड की मंजूरी दी है।इधर, शहर के सबसे बड़े नालों में एक कोसानाला का उद्धार होने वाला है। इस पर 17 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं। राज्य सरकार ने राशि की मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को मेयर व विधायक देवेंद्र यादव कोसानाला को देखने पहुंचे। इस दौरान ड्राइंग-डिजाइन के साथ अधिकारी भी पहुंचे। कोसानाला का चैनलिंकिंग प्रोजेक्ट मेयर देवेंद्र का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बौद्ध परिसर के पीछे से होकर गुजरने वाले नाले का जुनवानी पुल तक चैनलिंकिंग होगा। कम से कम चार-चार फीट की हाइट में चैनलिंकिंग होगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *