धनोरा रोड के पास 11 एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग, निगम ने रुकवाया !


दुर्ग.30/06/2020- शहर के आउटर क्षेत्र में एक बार पुन: अवैध कॉलोनी व प्लाटिंग शुरू हो गई है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद दुर्ग निगम ने सोमवार को बोरसी वार्ड 51 के धनोरा रोड में कदम प्लाजा के पास 11 एकड़ भूमि में अवैध प्लॉटिंग को रुकवाया।पहले दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान बिना ले आउट स्वीकृति के प्लॉटिंग कर कॉलोनी के निर्माण की तैयारी थी। निगम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बाउंड्रीवाल को तोड़ा। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आयुक्त बर्मन, तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, आरके पालिया, विनोद मांझी, शिव शर्मा सहित अन्य मौजूद थे। निगम को सूचना मिली थी कि धनोरा रोड में कदम प्लाजा के पास पदम जैन, अंतर सिंह सूरी, मनिंदर कौर सूरी, त्रिपत कौर सूरी, इंदरजीत सिंह सूरी, अमरजीत सिंह सूरी, गुनीत कौर, सुरजीत कौर सूरी द्वारा करीब 11 एकड़ भूमि पर मार्ग संचरना बनाकर तथा बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। नोटिस के बाद भी किसी भी व्यक्ति ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद मौके पर निगम की टीम पहुंची और कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान भवन सामग्री जब्त किया गया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *