29/06/2020 भिलाई नगर के विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने आज अमृत मिशन फेस 2 योजना के तहत भिलाई नेहरू नगर में निर्माणाधीन 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार और निगम इंजीनियरों से सख्त लफ्जों में कहा कि जनहित के कार्यो पर किसी भी प्रकार की लापरवाही गैर जिम्मेदारी और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमृत मिशन फेस 2 लोगों के लिए बहुत ही जरूरी है। इसीलिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही महापौर ने ठेकेदार व निगम के इंजीनियरों से पूछा कि अमृत मिशन के इस 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट को शुरू करने में अभी क्या क्या काम बचा है। तब निगम के इंजीनियरों ने बताया कि मैनुअली सारा काम हो गया है। प्लान्ट भी बन कर तैयार हो गया है। कुछ तकनीकी चीजें ही बची है जिसे वह जल्द ही पूरा कर लेंगे। लॉकडाउन की वजह से उनकी टीम जो बाहर प्रदेश से यहां आकर काम कर रही थी। वह लोग सभी अपने घर चले गए हैं। सभी लोग 1 तारीख तक उनकी पूरी टीम भिलाई आ आएगी। उसके बाद जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। महापौर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 10 तारीख तक फिल्टर प्लांट के चालू किया जाए। और अब किसी भी प्रकार का एक्सक्यूज नहीं सुना जाएगा। प्लांट को शुरू करने के साथ ही स्काडा सिस्टम को भी शुरू करने का निर्देश महापौर देवेंद्र यादव ने दिया। महापौर श्री यादव फिल्टर प्लांट का पूरा निरीक्षक किये है। सभी मशीन का पूरा प्लान्ट कैसे काम करेगा। इसकी जानकारी लिए। इस दौरान निगम से इंजीनियरिंग, ठेकेदार एजेंसी के सुपर वाइजर व इंचार्ज आदि उपस्थित थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *