भिलाई निगम क्षेत्र में सामाजिक व शासकीय भवनों गार्डन तालाब सौंदर्याकरण और सीसीरोड जैसे स्वीकृति होचुके अप्रारंभ कायों को शीघ्र शुरू करने एवं प्रगतिरत कार्य को गुणवत्तापूर्वक करते हुए शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश महापौर देवेंद्र यादव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये हैं बैठक महापौर देवेंद्र यादव एवं आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संयुक्त रूपसे ली हैं भिलाई क्षेत्र के मुख्यसड़कों के किनारेरंगीन सजावटी लाइट लगाने के कार्यको विस्तार करते सुपेलारोड से गदा चौक नंदनी रोड से एसीसी चौक चौक तक भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं महापौर ने भिलाई शहर में हरियाली को बढ़ावा देने वृक्षारोपण के रूट चार्ट का अवलोकन किए .बैठक में आयुक्त श्री रघुवंशी ने सभी जोन के आयुक्तों और विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में डेंगू पीलिया जैसे बीमारियों से रोकथाम एवं विकासकार्य के लिये निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों को लेकर प्रतिदिन वाडार सघन दौरा तथा निर्माण कार्य वाले स्थानों पर कायों की प्रगति और गुणवत्ता का निरंतर निरीक्षण करते रहें . राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का कार्य स्वसहायता समूह की महिलाओं के विभिन्न रोजगार से सीधा जुड़ा हुआ है इसकी लेटलतीफी करने पर श्री यादव ने एनयूएलएम की टीम के मिशन मैनेजर पर नाराजगी जाहिर की तथा प्रगति नगर मार्केट एवं अन्य योजनाओं को लेकर विस्तृत विवरण के साथ पृथक से बैठक करने के निर्देश दिए ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *