बेमेतरा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। दाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दरिंदगी का प्रयास असफल होने पर आरोपियों ने मासूम बच्ची को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया।

बेमेतरा -25/06/20200-- जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। दाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दरिंदगी का प्रयास असफल होने पर आरोपियों ने मासूम बच्ची को केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया।घटना पीड़िता के घर से महज़ 100 मीटर की दूरी पर हुई। आरोपियों ने खेत में इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद बच्ची को झुलसी हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम के उपचार के दौरान लिए गए बयान के आधार में 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमें एक आरोपी 22 साल का है और दूसरा नाबालिग है।जिले के एडिशनल एसपी विमल बैस ने बताया कि राजधानी में उपचार के दौरान नाबालिग से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बयान लिया है, जिसमें उसने आरोपीयो का नाम बताया है। जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *