टॉप टेन नहीं सामान्य अंक से पास होना था जरूरी, 10th और 12th रिजल्ट 2020 10th मैं प्रज्ञा कश्यप ने 12th मैं विकेश वैष्णव टॉपर बने हैं ।

23/062020। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया, 10वीं में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया।

छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसिंह साय टेकाम परीक्षा परिणाम जारी किए हैं। 12वीं में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया, दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रीया अग्रवाल रहीं।10वीं में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया। छत्तीसगढ़ के 10 वी में मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप ने 600/600अंक प्राप्त कर टॉप किया। शासकीय हाईस्कूल जरहागांव की छात्रा प्रज्ञा ने टॉप करने का श्रेय माता पिता,परिवार और स्कूल के शिक्षकों को दिया।प्रज्ञा आईएएस बनना चाहती हैं।दूसरे नंबर पर प्रशंसा राजपूत रहीं। बालोद की भारती ने तीसरा स्थान हासिल किया।गौरतलब है कि वर्ष 2020 में 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में करीब सवा सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *