प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी, जिला कलेक्टर और एसएसपी ने सीएम निवास का सुरक्षा ऑडिट किया।

दुर्ग भिलाई। 23/06/2020-प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन स्थित निवास की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने जिला कलेक्टर और एसपी दुर्ग ने सीएम निवास का सुरक्षा ऑडिट किया है। इस ऑडिट में पाया गया कि थ्री लेयर की सुरक्षा सीएम निवास के लिए पर्याप्त नही हैं, वहीं अब सीएम निवास पहुंचने वालों को चार स्तरीय सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा।


प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुमनगर स्थित निवास की सुरक्षा व्यवस्था बढाई जा रही है। इसका कारण यह भी माना जा रहा है, की आने वाले दिनों में सीएम निवास में प्रदर्शन की स्थिति को कैसे नियंत्रित किया जाएगा, दरअसल इसकी सुरक्षा व्यवस्था इसलिए भी पुख्ता की जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरा परिवार पदुमनगर स्थित निवास में ही रहता है, स्वयं सीएम भूपेश बघेल सीएम बनने के बाद भी ज्यादातर अपने इसी निवास में रहना पसंद करते हैं। सीएम बनने के बाद से उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग उनसे सीधे मिल सके उसके लिए उन्हीने मुख्यंमन्त्री कैम्प कार्यालय भी यहीं बनवाया है। जहां 50 जवानो के ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे और दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने सीएम निवास पहुंचकर सुरक्षा ऑडिट किया है। और अब तीन से चार स्तरीय सुरक्षा बनाये जाने की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को दी है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *