छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में बने ट्रांसपोर्ट नगर में बने चौराहे का शुभारंभ दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने किया । इस्पात नगरी के प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी स्वर्गीय वीरा सिंह की स्मृति में बने चौराहे का शुभारंभ दुर्ग एसएसपी अजय यादव व समस्त ट्रांसपोर्टर ने फीता काट कर किया । आपको बता दे कि कुछ माह पूर्व चौराहे का भूमिपूजन ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टरों द्वारा किया गया था । जिसका लोकार्पण किया गया ।चौक के लोकार्पण अवसर पर स्वर्गीय वीर सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू ने अपने स्वर्गीय पिता के नेक कामों को याद किया। दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने कहा चौक बन जाने से निश्चित ही आने जाने वाले ट्रक एवं भारी वाहन को सहूलियत होगी । व सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण चौराहे का लोकार्पण किया गया । वही तीन थाने के आसपास इस चौक का होना पुलिस के नजरिए से भी अति महत्वपूर्ण है । आने वाले दिनों में सीसीटीवी के अलावा अन्य संपूर्ण तकनीकी व्यवस्थाओं से लैस होगा चौक । वही चौराहे के समीप दो दीवाल भी बनाए गए है । जिसमें खूबसूरत पेंटिंग के द्वारा चित्रों को दर्शाया गया है ।चौक के लोकार्पण के दौरान एसएसपी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित रखने का भी संदेश दियाहै ।।।।।
Your email address will not be published. Required fields are marked *