आस्थाई टेंट में शुरू हुआ नेवई थाना: तीन कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दहशत में पुलिस विभाग, सभी का होगा कोरोना टेस्ट

भिलाई। दुर्ग जिले के लिए गुरुवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी अहम रहा। जिले में कुल 9 पॉजिटिव केस मिले जिनमें नेवई थाने के तीन कांस्टेबल भी शामिल हैं। यह तीनों कांस्टेबल की ड्यूटी कंटेनमेंट जोन में लगाई गई थी। कांस्टेबल के पॉजिटिव आने के बाद नेवई थाने को सील कर दिया गया वहीं आज से थाने को आस्थाई टेंट में शुरू कर दिया गया है। कांस्टेबल के संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग दहशत में है। उक्त तीनों कांस्टेबल के प्रायमरी कांटेक्ट का पता लगाया जा रहा है। वहीं एहतियात के तौर पर आज कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी करने वाले सभी कांस्टेबल्स व उनके परिवाल वालों का टेस्ट कराया जाएगा।

बता दें कि गुरुवार को जिले में 9 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई। जिसमें कोविड अस्पताल के 2 डॉक्टर, नेवई थाने के 3 कांस्टेबल, 3 ग्रामीण और एक अमेरिका से लौटी महिला पॉजीटिव पाई गई। इन नए मरीजों के साथ ही दुर्ग जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 86 हो गई है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 47 है और 39 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो गए हैं जबकि 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर कांस्टेबल में कोरोना की पुष्टि होने के बाद नेवई थाने को सील कर आस्थाई कैंप में लगा दिया गया है। नेवई थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि कुछ दिनों के लिए थाने को शिफ्ट किया गया है वहीं पूरे स्टाफ व उनके परिवार का टेस्ट कराया जाएगा।प्रायमरी कांटेक्ट में कई पुलिस कर्मियों के शामिल होने का अंदेशापॉजिटिव मिले नेवई थाने के तीन कांस्टेबल के प्रायमरी कांटेक्ट में कई पुलिस वालों के होने का अंदेशा है। बताया पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त तीनों की ड्यूटी कंटेनमेंट जोन में होने के साथ की तीनों थानों में ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान थाने का पूरा स्टाफ उनके संपर्क में आया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुए प्रेसवार्ता के दौरान भी पॉजिटिव कांस्टेबल में से एक मौजूद था और प्रंट में रहकर अपनी सेवा दे रहा था। इस लिहाज से कई पत्रकार भी उक्त कांस्टेबल के संपर्क में रहे होंगे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *