जुलाई महीने की इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज, कर लीजिए तैयारी

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बंद चल रहे स्कूल और कॉलेजों को जुलाई के दूसरे पखवारे यानी 15 तारीख के बाद खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही तरीखों का भी ऐलान हो सकता है। योगी सरकार स्कूल-कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है। इस एक्शन प्लान पर जून के आखिरी हफ्ते में फैसला लिया जाएगा। यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि हम लोग विश्वविद्यालय की परीक्षाएं जुलाई में कराना चाह रहे हैं लेकिन अभी कुछ तय नहीं है। जून के आखिरी हफ्ते में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उसी के बाद इस दिशा में आगो कार्रवाई शुरू हो सकेगी। कुल मिलाकर छात्र-छात्राएं कोरोना से बचाव को अपनाकर जाने की तैयारी शुरू कर दें। इस काम में बच्चों के अभिभावकों को काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी पड़ेगी।

सरकार नीति कर रही तैयार

जानकारी के मुताबिक यूपी में स्कूल-कॉलेज खोलने के लिए प्रदेश सरकार पहले अपनी नीति तैयार करेगी। मुंबई में स्कूल खोलने के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार भी अपनी नीति बनाने में जुट गई है। मुंबई में फिलहाल कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। वहीं कम प्रभावित क्षेत्रों में कुछ नियमों के साथ स्कूल-कॉलेज को खोलने की अनुमति दी जाएगी। आपको बता दें कि प्रदेश में बीती 13 मार्च से स्कूल बंद चल रहे हैं और बच्चों को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था। हालांकि इस बीच नया शैक्षिक सत्र ऑनलाइन शुरू किया गया है

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *