अब कोर्ट में केस की होगी ई फाइलिंग और वीसी से सुनवाई

 भिलाई! 17/06/2020 कोरोना संक्रमण के चलते जिला न्यायालय को पूरी तरह डिजिटल मॉड पर संचालित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय सदन दुर्ग में ई - फाईलिंग संपर्क कांति सहायता केन्द्र का में कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामजीवन देवांगन ने शुभारंभ किया । अधिवक्ता प्रकरण के सभी दस्तावेज आनॅलाइन जमा कर सकेंगे । वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रकरण में जिरह होगीविशेष न्यायाधीश हरीश अवस्थी ने बताया कि अधिवक्ता efiling . ecourts.gov.in/cg में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए अधिवक्ताओं को न्यायालयीन कार्रवाई में सहयोग के तौर पर ई - फाईलिंग संपर्क क्रांति सहायता केन्द्र की शुरूआत की गई है । कार्यक्रम में जज शुभ्रा पचोरी , गरिमा शर्मा , अजीत कुमार राजभानु , पी.पॉल , मोहन सिंह कोर्राम , यशवंत वासनिकर , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल आदि मौजूद रहे ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *