एनएमडीसी मे् नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख की ठगी

भिलाई  17/06/2020.'...एनएमडीसी में नौकरी लगाने एवं एक संस्था का पार्टनर बनाने के नाम पर 35 लाख की ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने. तीन महिलाओं सहित चार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है । भिलाई -3 थाना टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि पदुम नगर भिलाई -3 निवासी प्रार्थी अभेराम साहू की शिकायत रायपुर निवासी पूनम नायक , खुशबू नायक उर्फ राखी ध्रुव , भिलाई -3 निवासी शोभासाहू और डीपी देशमुख के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है । पुलिस ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी आभा साहू शासकीय नौकरी में है । इस कारण से उसके बच्चों की देखरेख के लिए शोभा साहू को नौकरी पर रखा था । आरोपी प्रार्थी की पत्नी को जानकारी दी कि पूनम नायक और बाकी आरोपी छग नवरंग कला निकेतन और कलापरंपरा का संचालन करते हैं । उनका ऊंची पहुंच और संस्था में जुड़ने पर दुगना फायदा का झांसा देकर शोभा साहू ने प्रार्थी की पत्नी को फसाया । प्रार्थी ने एनएमडीसी में अपनी नौकरी लगाने के नाम पर 24 लाख और अपनी पत्नी को संस्था से जुड़ने के लिए करीब 11 लाख रुपए दिए ।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *