भिलाई 16/06/2020 । दुर्ग जिले में कोरोना के 4 नए मरीज फिर मिले हैं । मंगलवार को ये रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । चार मरीजों में नेवई इलाके से एक और मरीज है ।इस बार जो महिला पॉजिटिव आई है , इससे पहले बेटा भी पॉजिटिव आ चुका है । बेटा अस्पताल में भर्ती है । अब महिला को भ भर्ती करने की तैयारी है । वहीं धमधा इलाके से 2 दो साल के मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । बीएसएफ क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले युवक भी पॉजिटिव आए हैं ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *