साली , सेक्टर -6 और पाटन के चुलगहन गांव में सोमवार को एक - एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । रिसाली के इस्पात नगर में मिला मरीज हार्ट के इलाज के लिए शंकराचार्य नॉन कोविड अस्पताल में भर्ती था । इससे पहले एम्स जाने के कारण शंकराचार्य प्रशासन ने उसकी कोरोना जांच कराई थी । सोमवार को रिपोर्ट आई तो वह कोरोना संक्रमित मिला । सेक्टर -6 के एवेन्यू - डी में मिली फिमेल मरीज 12 जून को जिला से निमोनिया की आशंका के कारण एम्स भेजी गई थी । वहां जांच हुई तो कोरोना होने की पुष्टि हुई है । पाटन के चुलगहन गांव में मिली पॉजिटिव मरीज डॉयल 102 के कॉल सेंटर में काम करने वाली रायपुर निवासी महिला है । उसके आधार कार्ड में नानी के घर चुलगहन का एड्रेस होने से जिले में मिले पॉजिटिव मरीजों के डाटा में उसका नाम आ गया है । वास्तविक तौर पर सोमवार को जिले में दो ही कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । इस तरह से जिले में अबतक मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 70 पहुंच गई है । इसमें से 8 मरीज सोमवार को रिकवर हो गए हैं ।एंजियोग्राफी के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई , कैथ लैब सील रिसाली को मरीज हार्ट के इलाज के लिए शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में 11 जून को भर्ती कराया गया था । एम्स से लौटने की हिस्ट्री के कारण वहां के डॉक्टरों ने उसकी कोरोना जांच कराई थी । रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे कि इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । ऐसे में सोमवार की सुबह उसका एंजियोग्राफी करना पड़ा । शाम में रिपोर्ट पॉजिटिव आई । ऐसे में शंकराचार्य की कैथ लैब सील करनी पड़ी । संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई है । शूगर बढ़ने से जिला अस्पताल गई वहां से एम्स भेजा गया , पॉजिटिव सेक्टर -6 के एवेन्यू - डी की रहने वाली 46 वर्षीय महिला का शुगर 500 के पार चले जाने से उसके पति उसे 9 जून को जिला अस्पताल ले गए थे । वहां से वापस कर दिया गया तो अगले दो दिनों में सेक्टर -9 , बीएम शाह और शंकराचार्य नॉन - कोविड अस्पताल का भी चक्कर काटे । कहीं एडमिट नहीं लिया तो उन्होंने सीएमएचओ से संपर्क किया , जिससे 12 जून को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । शाम में यहां से एम्स भेज दी गईं !दोनों मरीजों के संपर्क में आने वालों की संख्या चिंताजनक सोमवार को जिले में मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की संख्या चिंताजनक है । रिसाली के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में प्रत्यक्ष तौर पर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के कई वरिष्ठ डॉक्टर व स्टाफ के लोग आए हैं , तो सेक्टर -6 , एवेन्यू - डी के मरीज के पति द्वारा मदरसा संचालन करने से परोक्ष रूप से संपर्क में आने वालों की संख्या चिंताजनक है । इन दोनों मरीजों के संपर्क आने वालों को डाटा तैयार किया जा रहा है । रविवार को मिला पेशेंट रविवार को नेहरू नगर में ट्रेस रविवार को जिले में मिले छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक नेहरू नगर निवासी पॉजिटिव मरीज सोमवार को नेहरू नगर में ही ट्रेस हो गया । रविवार की देर रात तक इसका कोई अता - पता नहीं चलने से ट्रेसिंग जारी थी । मोबाइल नंबर बंद होने के साथ ही अधूरा पा देने के कारण कर्मचारियों को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी । वार्ड पार्षद और मितानिनों के मदद से स्वास्थ्य विभाग ने इस मरीज का पता लगाया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया ।टू - नॉट मशीन की ट्रेनिंग के लिए रायपुर जाएंगे जिले में आई टू - नॉट मशीन को रन करने के लिए आज से डॉक्टर और स्टॉफ के लोग रायपुर जाएंगे । निदेशालय ने इसके लिए पांच दिनों की ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाया है । इस मशीन से जांच शुरू करने के लिए नियुक्त डॉ व कर्मचारी शिफ्ट वार वहां ट्रेनिंग लेंगे । यह ट्रेनिंग वैसे तो सोमवार से ही शुरू हो गई है , लेकिन जिले से जिस डॉक्टर को वहां भेजा जाना निर्धारित हुआ था , वह नहीं पहुंच पाई । तीन का डाटा आया था , लेकिन दो ही जिले के " सोमवार को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी आई थी । लेकिन जब ट्रेसिंग कराई गई , तब पाटल के चुलगहन गांव की बताई जाने वाली मरीज रायपुर में रहने वाली मिली । इसके अलावा दो मरीज क्रमश : रिसाली और सेक्टर -6 में मिले । इनमें से एक एम्स में और दूसरा कराचार्य नान - कोविड अस्पताल में भर्ती था । " -डॉ . गंभीर सिंह , सीएमएचओ , दुर्ग
एंजियोग्राफी के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई , कैथ लैब सील रिसाली को मरीज हार्ट के इलाज के लिए शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में 11 जून को भर्ती कराया गया था । एम्स से लौटने की हिस्ट्री के कारण वहां के डॉक्टरों ने उसकी कोरोना जांच कराई थी । रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे कि इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । ऐसे में सोमवार की सुबह उसका एंजियोग्राफी करना पड़ा । शाम में रिपोर्ट पॉजिटिव आई । ऐसे में शंकराचार्य की कैथ लैब सील करनी पड़ी । संपर्क में आने वालों की जांच कराई गई है । शूगर बढ़ने से जिला अस्पताल गई वहां से एम्स भेजा गया , पॉजिटिव सेक्टर -6 के एवेन्यू - डी की रहने वाली 46 वर्षीय महिला का शुगर 500 के पार चले जाने से उसके पति उसे 9 जून को जिला अस्पताल ले गए थे । वहां से वापस कर दिया गया तो अगले दो दिनों में सेक्टर -9 , बीएम शाह और शंकराचार्य नॉन - कोविड अस्पताल का भी चक्कर काटे । कहीं एडमिट नहीं लिया तो उन्होंने सीएमएचओ से संपर्क किया , जिससे 12 जून को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । शाम में यहां से एम्स भेज दी गईं !
दोनों मरीजों के संपर्क में आने वालों की संख्या चिंताजनक सोमवार को जिले में मिले दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों की संख्या चिंताजनक है । रिसाली के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में प्रत्यक्ष तौर पर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के कई वरिष्ठ डॉक्टर व स्टाफ के लोग आए हैं , तो सेक्टर -6 , एवेन्यू - डी के मरीज के पति द्वारा मदरसा संचालन करने से परोक्ष रूप से संपर्क में आने वालों की संख्या चिंताजनक है । इन दोनों मरीजों के संपर्क आने वालों को डाटा तैयार किया जा रहा है । रविवार को मिला पेशेंट रविवार को नेहरू नगर में ट्रेस रविवार को जिले में मिले छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से एक नेहरू नगर निवासी पॉजिटिव मरीज सोमवार को नेहरू नगर में ही ट्रेस हो गया । रविवार की देर रात तक इसका कोई अता - पता नहीं चलने से ट्रेसिंग जारी थी । मोबाइल नंबर बंद होने के साथ ही अधूरा पा देने के कारण कर्मचारियों को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी । वार्ड पार्षद और मितानिनों के मदद से स्वास्थ्य विभाग ने इस मरीज का पता लगाया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया ।
टू - नॉट मशीन की ट्रेनिंग के लिए रायपुर जाएंगे जिले में आई टू - नॉट मशीन को रन करने के लिए आज से डॉक्टर और स्टॉफ के लोग रायपुर जाएंगे । निदेशालय ने इसके लिए पांच दिनों की ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाया है । इस मशीन से जांच शुरू करने के लिए नियुक्त डॉ व कर्मचारी शिफ्ट वार वहां ट्रेनिंग लेंगे । यह ट्रेनिंग वैसे तो सोमवार से ही शुरू हो गई है , लेकिन जिले से जिस डॉक्टर को वहां भेजा जाना निर्धारित हुआ था , वह नहीं पहुंच पाई । तीन का डाटा आया था , लेकिन दो ही जिले के " सोमवार को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी आई थी । लेकिन जब ट्रेसिंग कराई गई , तब पाटल के चुलगहन गांव की बताई जाने वाली मरीज रायपुर में रहने वाली मिली । इसके अलावा दो मरीज क्रमश : रिसाली और सेक्टर -6 में मिले । इनमें से एक एम्स में और दूसरा कराचार्य नान - कोविड अस्पताल में भर्ती था । " -डॉ . गंभीर सिंह , सीएमएचओ , दुर्ग
Your email address will not be published. Required fields are marked *