भिलाई । 15/06/2020. हाल ही में कोरोना के मामले जिले में थमें हैं लेकिन पड़ोसी जिले दुर्ग में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में 1 दिन पहले सेक्टर 9 भिलाई का ही एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है। जब ट्रैवल हिस्ट्री निकाली गई तो उनका गृह ग्राम इरागुड़ा, गुंडरदेही ब्लॉक, बालोद जिला भी निकला। जहां वह कुछ दिन पहले आया हुआ था। वह जितने लोगों के संपर्क में रहा उनकी तलाश पुलिस और प्रशासन ने शुरू कर दी है। वही एहतियात के तौर पर इरागुड़ा गांव को भी सील कर दिया गया है ।पंचायत प्रशासन द्वारा घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है कि कहीं कोई बाहर से तो नहीं आया है तो वहीं उक्त संक्रमित मरीज से मिलने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है।