फर्जी जमीन के मामले में भाजपा के समर्थक विनोद सिंह कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार. बाकियों आरोपियों की तलाश जारी है. बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे बाकी आरोपी |

भिलाई न्यूज़ 15-06-2020--- भिलाई के कैलाश नगर में जमीन के फर्जवाडे मामले में कुछ दिनों पहले पुलिस ने भाजपा समर्थक व ठेकदार विनोद सिंह को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में एसएसपी अजय यादव ने बाकी आरोपियों को पकड़ने का कवायत तेज कर दी। आपको बता दें कि आरोपी ने किसान की लगभग 4 एकड़ 20 डिसमिल जमीन की बाउंड्रीवॉल और दिवार को तोड़ कर कीमती जमीन को रंगदारी दिखाते हुए कब्जा कर लिया था। उसके तहत एक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करें जेल भेज दिया था। अवैध कब्जा करने की शिकायत नवंबर 2018 को किया था। जिसे पुलिस ने अपराध कर कायम कर विवेचना में लिया था। इसी प्रकार पीड़िता लता सिंह वोरा सुर्य नारायण मूर्ति के पटवारी हल्का नंबर कुरुद रकबा 2400 वर्गफीट, रकबा 0.30 हेक्टर भूमि को बल पूर्वक कब्जा कर बोर, दीवाल, बाउन्ड्रीवाल को तोड़फोड़ कर दिया, मना करने पर आरोपी विनोद सिंह, महेश समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर विवाद किया था। उपरोक्त दोनों मामले में विवादित भूमि के असली हकदार के संबंध में राजस्व विभाग से जानकारी प्राप्त होने पर यह स्पष्ट हुआ कि विवादित जमीन पीड़ितों का है। एसएसपी अजय यादव ने कहां की अवैध जमीन को लेकर पिछले दिनों अपराध दर्ज किया गया था। उस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही अन्यय आरोपी की तलाश की जा रही है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *