दुर्ग 2.06.2020, देशभर में अनलॉक1.0 की गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रदेश भर में अब सिटी बसें चलेंगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने बसों के संचालन के लिए गाइलडाइन जारी कर दिए हैं। दुर्ग जिले मे भी 70 बसों के परिचालन को अनुमति मिली है। सभी बसों के सेनेटाइजेशन और फिटनेश चेकिंग के बाद यात्रियों के लिए शुरु किया जाएगा। सिटी बस के संचालन में लंबी दूरी वाले बसों में अंतर जिलो के सफर करने वाले यात्रियों के लिए ई पास को आवश्यक किया गया है।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारीयों को जारी किए निर्देश,दुर्ग जिले में कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आरटीओ को सभी सिटी बसों के फिटनेश जांच के निर्देश दिए है। दुर्ग जिले में 70 सिटी बसों के परिचालन को अनुमति दी गई है। ये बसें धमधा दुर्ग पाटन, सुपेला भिलाई कुम्हारी, अहिवारा तक संचालित होंगी। वहीं कलेक्टर ने निगम कमिश्नरों को बसों के परिचालन और स्टॉपेज तय करने के निर्देश दिए है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक बसे डिपो में खड़ी थी ऐसे में बसों का मेन्टेन्स वर्क कराया जा रहा है। सभी 70 बसों को सेनेटाइज किया जाएगा। केंद्र सरकार के एसओपी की गाइडलाइन के अनुसार बसों में शोषल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और यात्रियों की संख्या को सुनिश्चित करना होगा, निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है. वहीं अंतरजिलो में सफर करने वाले यात्रियों को ई पास अनिवार्य किया गया है। बसों के मालिकों को ड्राइवरों और परिचालक का रिकॉर्ड रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराएंगे। चालक गुटखे और पान मशाला का इस्तेमाल नही कर सकेगा। इस तरह रोज सेनेटाइज किये गए वाहन ही यात्रा के लिए उपयोग किया जाएगा। भिलाई नगर निगम में डिपो में खड़ी बसों का आज फिटनेस चेक कर कल से संचालन शुरू किया जाएगा आज सभी बसों का सेनेटाइज किया जा रहा है।
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारीयों को जारी किए निर्देश,
Your email address will not be published. Required fields are marked *