भिलाई, 27 मार्च 2020। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने आज बीएसपी प्रबंधन के साथ मुलाकात कर बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कई अहम फैसले लिए है। बैठक में चर्चा उपरांत यह फैसला लिया गया कि बीएसपी के पेपर मिल, बीबीएम, मर्चेंट मिल, वायररोड मिल, एसएमएस 1, ब्लास्ट फर्नेस 6 और 7 रहेंगे बंद रहेंगे। इसके अलावा 1200 लीटर सेनेटाइजर वर्क स्टेशन में उपलब्ध कराया जाएगा। जो 10 हजार मास्क समस्त कर्मचारियों को वितरित किया जाएगा। 2 हजार छोटा गमछा और साबून ठेके कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा पूरा टाउनशिप एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा। साथ हीबीएसपी के वे अधिकारी जो विदेश यात्रा में गए है। उन्हें क्वारेंटाइन में रखने की सहाल भी दी गई है। बीएसपी कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें सभी कर्मचारी अधिकारी शिप्ट वाइस काम करेंगे। ए सिप्ट में सुबह 7 से 3 बजे तक, बी सिप्ट 3 से 11 बजे और सी सिप्ट 11 से 7 बजे तक होगी। बांकि कर्मचारी और बीएसपी में काम करने वाली महिलाएं घर से ही काम करेंगे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *