दुर्ग नगर निगम में ५० वर्ष जल संकट निपटान तथापर्यावरण सुधार के लिए उद्यान अमृत मिशन योजनांतर्गत अरबो की राशि मिलने पर सरकारद्वारा इन कायोर् को समय पर पूर्ण करवाने व मॉनिटरिंग के लिए प्राइवेट कंपनी आईपीईग्लोबल कंपनी लिमिटेड दिल्ली को जिम्मेदारी सौपी गई है। उसी मुद्दे पर अरूण बोरा ने कहा कि अभि तक १०१०उद्यान पूर्ण हो जाने थे मगर केवल ४ उद्यान ही पूर्ण हो पाया है,वही बजट से ठेकेदारोंको ७५ करोड सेक्सन हो चुका है उस पैसे से गडडा खुद कर पाइप लाइन जोडना थआ मगर एसा नहीं हो पाया बल्कीगढडे खोदकर ओर डाल दिए जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटना और होता रहता है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *