पाटन से ब्लाकगा्म खेली की बालिकाओं ने गांव में साफ सफाई अभियान की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेली ।यहां कि नव निर्वाचित महिला पार्षद पुष्पा तिवारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया ।गा्म की बालिकाओं ने इस अभियान में बढ चढ कर हिस्सालिया और पूरे गांव की सफाई कर डाली ।इस अभियान के तहत रविवार को ग्राम केप्रमुख हृदय स्थल महाबीर चौक की साफ सफाई की गई। सरपंच पुष्पा वर्मा ने बताया किआज सुबह ग्राम की बालिकाएं एक प्रस्ताव लेकर उनके पास आई। बालिकाओं का कहना था किग्राम का प्रमुख चौक गंदा रहता है तो इससे गलियां खराब दिखती है। साथ ही कई प्रकारकी बीमारी का भी खतरा बना रहता है। बालिकाओं के साथ मिलकर स्वच्छ रवेली निर्मलरवेली अभियान की शुरुआत की गई। आज प्रथम दिवस महावीर चौक पर सफाई की गई। ग्रामीणोंने बताया कि महावीर चौक में रात में मवेशी बैठ जाते हैं। इससे गंदगी रहती है। इस अभियान का रविवार का दिन पहला दिन था इसिलिए गांव का अहम चौक चुना गया था ।
पाटन से ब्लाकगा्म खेली की बालिकाओं ने गांव में साफ सफाई अभियान की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेली ।यहां कि नव निर्वाचित महिला पार्षद पुष्पा तिवारी के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया ।गा्म की बालिकाओं ने इस अभियान में बढ चढ कर हिस्सालिया और पूरे गांव की सफाई कर डाली ।
इस अभियान के तहत रविवार को ग्राम केप्रमुख हृदय स्थल महाबीर चौक की साफ सफाई की गई। सरपंच पुष्पा वर्मा ने बताया किआज सुबह ग्राम की बालिकाएं एक प्रस्ताव लेकर उनके पास आई। बालिकाओं का कहना था किग्राम का प्रमुख चौक गंदा रहता है तो इससे गलियां खराब दिखती है। साथ ही कई प्रकारकी बीमारी का भी खतरा बना रहता है। बालिकाओं के साथ मिलकर स्वच्छ रवेली निर्मलरवेली अभियान की शुरुआत की गई। आज प्रथम दिवस महावीर चौक पर सफाई की गई। ग्रामीणोंने बताया कि महावीर चौक में रात में मवेशी बैठ जाते हैं। इससे गंदगी रहती है।
इस अभियान का रविवार का दिन पहला दिन था इसिलिए गांव का अहम चौक चुना गया था ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *