बांग्लादेश से 15 दिनों के लिए आई महिला ने बनवा लिया भारतीय पासपोर्ट, 14 साल से यहीं जमी रही

दुर्ग. देश में सीएए और एनआरसी की बहस के बीच एक ऐसी विदेशी महिला पकड़ में आई है जो 14 साल से भारत रह रही थी। यह महिला मात्र 15 दिनों के वीजा पर बांग्लादेश से भारत आई थी।  महिला के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बांगडे अब इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेश के सैदरपुर की रहने वाली शबीना नाज उर्फ मुक्ता (33) दो जनवरी 2006 को बांग्लादेश से 15 दिनों के वीजा पर भारत आकर दुर्ग में रिश्तेदारों के घर पहुंची।

लेकिन इसके बाद उसने वीजा एक्स्टैंड नहीं कराया। साल 2009 में शादी करके सुभाष नगर पुराना शिव मंदिर के पास कसारीडीह में रहने लगी। इस बीच यहां मतदाता पहचानपत्र समेत भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया। पिछले साल भारतीय पासपोर्ट पर शबीना परिवार के साथ बैंकॉक घूमने जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची। यहां जांच में उसके बांग्लादेशी होने का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामलेे की जांच के बाद महिला के खिलाफ अपराध कायम किया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *