कर्वधा,गुरूवार को दो तस्कर गूगल मैप के सहारे रास्ता खोजते खोजते पुलिस के नजदीक आ पहुँचे ।।यह तस्कररास्ता भटक गए थे जिसके वजह से यह गूगल केसहारे रास्ता खोजते खोजते सादा वर्दी पहने पुलिस के हत्ते चढ गए ।पहले पुलिस को यह तस्कर पहचाने नहीं पुलिस से ही रास्ता पूँछ बैठे बाद में पुलिस की गाडी देख तस्कर हडबडा गए ।उन्हें हडबडाता देख पुलिस को शक हुआ . जब पुलिस ने कडाई से पूछताछ किया और उनकी गाडी की चैकिंग की तो ३० कि.लो गाजा उनके कार से बरामद हुआ ।गांजा करीब १.५ लाख तक का बताया जा रहा है.गुरूवार को पुलिस ने उन्हेंगिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *