नई दिल्लीमध्यप्रदेश में सियासी नाटक जारी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा 22 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार संकट में है। इधर, दिल्ली में संसद में भी इसका असर दिख सकता है। आज संसद में दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा देश-दुनिया की अन्य खबरों पर नजर रहेगी।मध्य प्रदेश का सियासी संकटमध्य प्रदेश में जोड़-तोड़ की राजनीति चरम पर है। बीजेपी के सभी विधायक गुरुग्राम लाए जा चुके हैं तो कांग्रेस भी अपने विधायकों को जयपुर ले जाने की व्यवस्था कर चुकी है। माना जा रहा है कि सिंधिया खेमे के कई और विधायक अभी इस्तीफा दे सकते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज या कल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
Your email address will not be published. Required fields are marked *