पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी गिरावट

अगर आप दिल्‍ली और कोलकाता में रहते हैं तो आज आपके लिए खुशखबरी है। होली के बाद 11 मार्च 2020 को दिल्‍ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जबरदस्‍त कटौती की है। वहीं, मुंबई और चेन्‍नई में पेट्रोल और डीजल के दाम में जबरदस्‍त उछाल आया है। बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी 4 फीसद तक का उछाल दर्ज किया गया है। 

 Indian Oil की वेबसाइट के अनुसार, 10 मार्च को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 72.98 रुपये प्रति लीटर थी जो 11 मार्च को 2.69 रुपये घटकर 70.29 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत होली के दिन यानी 10 मार्च 2020 को जहां 75.99 रुपये प्रति लीटर थी वह 11 मार्च को 3.01 रुपये की कटौती के साथ 72.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *