आज पूरे विश्व में कोरोनावायरस का खतरा जग जाहिर हो चुका है।भारत की ही बात करलें तो ४२ से ज्यादा लोग इस गंभीर बिमारीके चपेट से अपनी जान गवा चुके हैं ।पूरे विश्न में १ लाख से भी ज्यादा लोग चपेट में आ चुके हैं।अमेरिका में जहां दिन पर दिनकोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं इटली के उत्तरी क्षेत्र में भी हालातखराब बने हुए हैं। हालांकि लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे ही मौसम में बदलाव आएगातो इस वायरस की सक्रियता में कमी नजर आएगी, क्योंकि कुछ वक्त पहले एक्सपर्ट्स इस थ्योरीके साथ सामने आए थे कि गर्म वातावरण में यह वायरस जीवित नहीं रह सकेगा। मगर समय के साथ यह थ्योरी फैल होति नजर आ रही है।
आज पूरे विश्व में कोरोनावायरस का खतरा जग जाहिर हो चुका है।भारत की ही बात करलें तो ४२ से ज्यादा लोग इस गंभीर बिमारीके चपेट से अपनी जान गवा चुके हैं ।पूरे विश्न में १ लाख से भी ज्यादा लोग चपेट में आ चुके हैं।
अमेरिका में जहां दिन पर दिनकोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं इटली के उत्तरी क्षेत्र में भी हालातखराब बने हुए हैं। हालांकि लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जैसे ही मौसम में बदलाव आएगातो इस वायरस की सक्रियता में कमी नजर आएगी, क्योंकि कुछ वक्त पहले एक्सपर्ट्स इस थ्योरीके साथ सामने आए थे कि गर्म वातावरण में यह वायरस जीवित नहीं रह सकेगा। मगर समय के साथ यह थ्योरी फैल होति नजर आ रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *