Holi के दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है और Jyotiraditya Scindia ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। कांग्रेस नेता Jyotiraditya Scindia के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद उनका भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश और देश की राजनीति में एक नई शुरुआत हुई है। मंगलवार से जारी इस घमासान के बीच पर ट्विटर पर #MadhyaPradeshCrisis तेजी से ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश की राजनीति वाले हैश टेग ट्रेंड होने लगे। सुबह से ही लोग एक के बाद एक होली की मस्ती में प्रदेश में जारी घमासान को लेकर कांग्रेस को निशाने पर ले रहे थे। कुछ लोगों ने कांग्रेस को Happy Holi विश की तो किसी ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ भी हो प्रदेश में तो कमल ही रहेगा। आईए नजर डालते हैं आखिर इस घटनाक्रम को लेकर कौन क्या कह रहा है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *