दुर्ग , जिले में आई बैंक के निर्माण में हो रही देरी को ले करनवद्रस्टी फाउन डेशन के पदाधिकारीययों ने दुर्ग महापौर व विधायक अरूणबोरा को ज्ञापन सौंपा ।पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द फाउनडेशन के निर्माण की बात कहीं। इस पर विधायक बोरा की तरफ से आश्वासन दिया गया कि हम जल्दसे जल्द बैंक का निर्माण करेगे व पदाधिकारियों की तारिफ करते हुए कहा विधायक वोरा ने नवदृष्टिफाउंडेशन के सदस्यों द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहामेरी भी हार्दिक इच्छा है कि दुर्ग जिला चिकित्सालय में आई बैंक का निर्माण हो।इसके लिए वह पूर्व में भी प्रयास कर चुके हैं व भविष्य में भी प्रयासरत रहेंगे ।
Your email address will not be published. Required fields are marked *