छत्तिसगढ में कोई भी कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं एसा कहना है स्वास्थ्य अधिकारियों का ।यहां किसी भी संदिग्ध के सैम्पल की जाँच रिपोर्ट पोजिटिव नहीं आई है।प्रदेश में जो भी कोरोना वायरस से संबन्धित अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं उससे बचें आम जनता .। विभाग का यह भी कहना है कि १०४ पर फोन लगाकर प्रदेश का कोई भी व्यकति कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई भी मदद ले सकता है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *