रायपुर में आज पेट्रोल हुआ 7 पैसा महंगा, 6 मार्च 2019 का दाम हुआ 70.62 रुपए प्रति लीटर

रायपुर। रोजाना प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते रायपुर में आज 6 March 2019 को पेट्रोल की कीमत 70.62 रुपए प्रति लीटर के लेवल पर पहुंच गई हैं। इससे पहले कल पेट्रोल की कीमत 70.55 रुपए प्रति लीटर के लेवल पर थीं।

दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 71.73 रुपए, 71.61 रुपए, 72.57 रुपए और 72.35 रुपए प्रति लीटर रहीं।

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल, इंदौर में क्रमश: 68.29 रुपए, 71.57 रुपए, 76.25 रुपए, 75.28 रुपए और 75.34 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए।

बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई। इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था। दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी। इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्‍यवस्‍था को लागू किया गया।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *