हड़ताल के चलते बंद रहे पटवारी कार्यालय

पाटन तहसील के सभी हल्का में गुरुवार को पटवारी कार्यालय बंद रहे। जो ग्रामीण पटवारी कार्यालय गए थे उन्हें निराश होकर वापस होना पड़ा। वहीं इस हड़ताल से बारिश से फसल क्षति सर्वे सहित अन्य काम प्रभावित हुए हैं।

   गौरतलब हो कि नांदगांव जिला में एक एसडीएम द्वारा पटवारी को छुट्टी में होने के बाद भी निलंबित कर दिया था और जब पटवारी संगठन के पधाधिकारी चर्चा करने गए तो उक्त एसडीएम के द्वारा प्रतिनिधि मंडल से चर्चा नहीं की गई। इससे नाराज नांदगांव जिला के पटवारी पहले ही हड़ताल पर हैं। आज से दुर्ग संभाग के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल पर चले गए हैं। इनमे पाटन ब्लॉक के भी सभी 54 हल्का के पटवारी भी हड़ताल पर हैं। राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के पाटन इकाई के अध्यक्ष ताराचंद मेश्राम ने बताया कि पाटन तहसील के सभी पटवारी आज से हड़ताल पर हैं। उन्होंने बताया कि दुर्ग जिला मुख्यालय में हड़ताल पर बैठे हैं।

कांकेर . नक्सलियों के लिए 2 साल से सामग्री सप्लाई करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है . गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम तापस पाल है जो पिछले 2 साल से नक्सलियों को जूता रुपए वर्दी कपड़ा वायरलेस टॉकी सेट बिजली के सामग्री आदि भारी मात्रा में पहुंचाया करता था .नक्सलियों के शहरी नेटवर्क में संलिप्त पाए जाने के कारण इस युवक को गिरफ्तार किया गया है . शहरी नेटवर्क में संलिप्त आरोपी तापस पाल के पास से जप्त 2 नग वॉकी टॉकी के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला किया हुआ कि यह वॉकी टॉकी दिल्ली के एक कंपनी से रायपुर स्टेट बढ़ई पारा के श्री बालाजी सिक्योरिटी को भेजा गया था . जिसके संचालक ओम प्रकाश अग्रवाल से पूछताछ करने पर इन वॉकी टॉकी को अर्थमूवर्स कंस्ट्रक्शन के मालिक अजय जैन एवं अकाउंटेंट दयाशंकर मिश्रा को देना बताया गया .बस्तर पुलिस महा निरीक्षक पी सुंदर और उनके मार्गदर्शन में बनाए गए टीम ने शहरी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए संलिप्त आरोपियों में पूर्व में अर्थ मूवर्स राजनांदगांव के आरोपी दयाशंकर मिश्रा अजय जैन कोमल प्रसाद वर्मा रोहित नाग और सुशील शर्मा सहित शैलेंद्र भदौरिया और राजेंद्र कुमार सलाम को गिरफ्तार किया जा चुका है .

महासमुंद जिले  28/06/2020- के सरायपाली तहसील के ओडिशा सीमा से लगे सिंघोड़ा पुलिस ने 4 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है । ओडिशा के ये तस्कर प्याज में छिपाकर ला रहे थे । बताया गया कि अब ओडिशा बाहर से प्याज मंगाता है पहली बार ओडिशा से प्याज मपर जा रहा था लिहाजा शक स्वाभाविक था और जब जांच की कई तो मामला सामने आया । पुलिस ने वाहन में सवार दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया । बता दें कि महासमुंद पुलिस ने हाल तीन दिनों में लगातार कार्रवाई कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है । इसे मिलाकर अलग - अलग घटनाओं में आधा दर्जन से ज्यादा गांजे के साथ पकड़े जा चुके हैं । इन मामलों में 8 गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 4 क्विंटल 70 किलो कीमती 47 लाख बरामद किया है । ।

 13/07/2020- राजधानी के आजाद चौक इलाके के मंगल बाजार में मंदबुद्धि युवती के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय पीड़िता घर में अकेली थी तभी 45 वर्षीय आरोपी कमलेश सोनी घर में अकेला पाकर घुसा और उसके साथ मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाया, पीड़िता ने पुरी घटना अपनी बडी बहन को बताई जिसके बाद बहन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई फिलहाल पुलिस ने बलात्कार की धाराओ के तहत मामला दर्जकर आरोपी कमलेश सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *