भिलाई , भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूरों का शोषण जारी है। हक की आवाज उठाने वाले मजदूरों का गेट पास जब्त किया जा रहा। हर माह दस तारीख तक वेतन देने का प्रावधान है, लेकिन यहां महीने की आखिरी तिथि तक भुगतान होता है, वह भी कटौती के साथ। पिछले दिनों पूरा वेतन, पर्ची सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल करने वाले ठेका मजदूरों के वेतन से हर माह तीन हजार रुपये तक की कटौती की जा रही। इसके खिलाफ ठेका मजदूर भड़क गए हैं। शनिवार को तीन घंटे तक लोको परिचालन ठप कर दिया था। सोमवार तक सभी को वेतन पर्ची देने, जब्त गेट पास को जारी करने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होता है तो टीएंडडी के लोको परिचालन को ठप कर दिया जाएगा। इससे वित्तीय वर्ष के आखिरी माह मार्च में बीएसपी को भारी संकट से जूझना पड़ सकता है। बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि नाराज ठेका मजदूरों को हक दिलाया जा रहा है। वेतन पर्ची दिलाई जा रही है। अन्य शिकायतों का भी निपटारा करा लिया जाएगा । Game on! Embrace the spirit of sportsmanship Prev Push your limits, redefine what's possible Next
पिछले दिनों पूरा वेतन, पर्ची सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल करने वाले ठेका मजदूरों के वेतन से हर माह तीन हजार रुपये तक की कटौती की जा रही। इसके खिलाफ ठेका मजदूर भड़क गए हैं। शनिवार को तीन घंटे तक लोको परिचालन ठप कर दिया था। सोमवार तक सभी को वेतन पर्ची देने, जब्त गेट पास को जारी करने की मांग की गई है। ऐसा नहीं होता है तो टीएंडडी के लोको परिचालन को ठप कर दिया जाएगा।
इससे वित्तीय वर्ष के आखिरी माह मार्च में बीएसपी को भारी संकट से जूझना पड़ सकता है। बीएसपी के अधिकारियों का कहना है कि नाराज ठेका मजदूरों को हक दिलाया जा रहा है। वेतन पर्ची दिलाई जा रही है। अन्य शिकायतों का भी निपटारा करा लिया जाएगा ।
Game on! Embrace the spirit of sportsmanship Prev Push your limits, redefine what's possible Next
Your email address will not be published. Required fields are marked *