भिलाई, सेक्टर १ स्थित नेपाली मार्केट के नजदीक पटरी के किनारे ३५ साल की महिला अपने नवजात शिशु के साथ ट्र्रे्न से कट कर मर गई। घटना आज दोपहर ४;30 बजे कीी बताई जा रही है।घटना के तुरन्त बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही महिला और बच्चे कि बाँडी पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है.ट्रेेेन से कटने कीी वजह से महिला का सर धड से अलग हो गया था और बच्चे को सर पर गहरे निशान मिले हैं।महिला कीी शिनाक्त अभी नहीं हो पाई है।मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *