T20 महिला वर्ल्ड कप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया था. श्रीलंका ने 20 ओवर खेलने के बाद भारत के सामने नौ विकेट पर 114 रन का लक्ष्य रखा था.

भारत ने इस लक्ष्य को 14 ओवर में ही तीन विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा शेफाली वर्मा ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ़ से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 24 गेंद पर 33 रन की अच्छी पारी खेली. राधा यादव ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में 23 रन चार विकेट झटके.

                                                भारतीय टीम ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. गुरुवार को उसने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को तीन रन से हराया था. श्रीलंका की टीम पहले दो मैच गंवाने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इससे पहले भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को भी हरा चुका है. भारत अभी पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है.

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *