कई क्षेत्र में विद्यार्थियों ने संविद के द्वारा दिखाई प्रतिभा

       भिलाई,  श्री शंकराचार्य तकनीकी कैंपस, भिलाई टेक्नो कल्चरल फेस्ट 'संविद-2020' का समापन बड़े ही धूमधाम और हर्षोउल्लाष के साथ हुआ । इस वर्ष संविद में कुछ नए अध्याय जुड़े हैं और नए आयाम स्थापित कर संविद अपने आपमें यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है कि संविद छत्तीसगढ़ राज्य में एक बहुरूपी उत्सव के रूप में उभरा है, जिसमें सभी युवाओं को एक ही मंच या दूसरे शब्दों में कहें तो एक साथ मिलकर अपने कला, हुनर का अद्भुत परिचय देने के लिए सबसे अच्छा रहा है।

                               इस वर्ष आइडियाज कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया, जो की एक लाइव इवेंट था जहां मीडिया, मनोरंजन और कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी एक ही मंच पर एक साथ मिलकर उपस्थित लोगों के बीच अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों में नवाचार को प्रोत्साहन देने व नए विचारों को सामने लाने क़े लिए हैकथॉन-3.0, मैकेथॉन-1.0 और रोबोथॉन-1.0 जैसे प्रोग्रामिंग काम्पीटिशन, मॉडल डिाइन काम्पीटिशन के साथ-साथ ऐप डिाइन काम्पीटिशन का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। जैसा की विदित हो कि संविद में छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा दूसरे राज्यों की प्रतिभागी भी हिस्सा लेकर अपना जौहर दिखाते हैं। 

                संविद की शुरुआत 2013 में हुई जोकि एक समृद्घ सांस्कृतिक विरासत का दावा करता है और जिसे मध्य भारत में सबसे प्रमुख युवा उत्सव का खिताब भी हासिल हुआ है। इस प्रोग्राम के तहत वर्षों से कई सक्षम नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, जिसके अंतर्गत तकनीकी, सांस्कृतिक एवं खेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके अलावा संविद क़े अंतर्गत तकनीकी और सांस्कृतिक कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया जिसमें भारत के विभिन्ना विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्रओं को हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और एप्लीकेशन-ओरिएंटेड सेशंस का आयोजन भी किया गया।

                 श्री शंकराचार्य तकनीकी कैंपस, भिलाई में छात्रों ने शटर स्टोरी फोटोग्राफी क्लब बनाया है जो की पूरे प्रोग्राम की कवरेज अपने कैमरे क़े द्वारा कैप्चर कर सभी क़े समक्ष प्रस्तुत करने में अहम भूमिका निभाई और खूबसूरत फोटोज को लोगो क़े सामने लाने में शटरस्टोरी फोटोग्राफी क्लब की प्रमुख भूमिका थी। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *