ब्रेकिगं न्यूज भिलाई , अरूडपति त्रिपाठी आबकारी विभाग के अधिकारी को आज आयकर की टीम रायपुर ले जा रही है।दरसल गुरूवार को आयकर की टीम ने अरूूूडपति के सेक्टर ९ स्थित बंगले में छापा मारा था ।उन्हें बडे आला नेता का करीबी माना जाता है।गुप्त सूत्रों के अनुसार उन्हें आज रायपुर ले जाने की बात हो रही है.।बाकी की जांच अभी भी जारी है.।
Your email address will not be published. Required fields are marked *