मुुुुुुुुख्यमंत्रीी भूपेश बघेल की डिप्टी सेकेटरी के घर इनकम टैक्स का छापा

भिलाई. छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई 24 घंटे बाद शुक्रवार को भी लगातार जारी है। इसमें नया नाम अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का भी जुड़ गया है। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने करीब दोपहर में उनके भिलाई स्थित उनके बंगले पर छापा मारा। टीम में आधा दर्जन अधिकारी और सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। सौम्या चौरसिया, मुख्यमंत्री सचिवालय में महत्वपूर्ण कार्य देख रहीं हैं।  वहीं जगदलपुर में भी दो कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा गया है। 

सेंट्रल आईटी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। रायपुर से शुरू हुई कार्रवाई भिलाई से रायगढ़, बिलासपुर और अब जगदलपुर तक फैल गई है। रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बाद अब सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्सनल सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का सामने आया है। इनकम टैक्स की टीम ने भिलाई स्थित सूर्या रेसिडेंसी में छापा मारा है। संभावना जताई जा रही है कि आबकारी विभाग के ओएसडी एपी त्रिपाठी के मकान से मिले दस्तावेजों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। 

                                                


दोपहर में सूर्या रेसीडेंसी स्थित ए-21 में जांच टीम पहुंची। लोकल पुलिस भी पहुंच गई है। फिलहाल दरवाजा बंद कर दिया गया है। अंदर कार्रवाई जारी है। अब तक कितना क्या-कुछ मिला है? इस संबंध में कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है। इस बीच खबर आ रही है कि अनूप बंसल के यहां भी दबिश दी है। ये भी सरकार के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं जगदलपुर में भी आयकर टीम ने एक कारोबारी और डॉक्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। वहां भी कार्यवाही चल रही है।                 


Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *