सीएम योगी आदित्यनाथ के होली जुलूस को लेकर खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट


मुख्यमंत्री जिधर से गुजरेंगे वहां के रास्तों पर पडऩे वाले सभी दुकानों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम, पता पुलिस जुटा रही है। होली के दिन घंटाघर से भगवान नरसिंह का जुलूस निकलता हैं। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होते हैं। इसी जुलूस के दौरान माहौल बिगाडऩे की उत्पाती साजिश रच सकते हैं। इसे देखते हुए नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसएसबी के साथ ही पुलिस कर्मचारियों को अधिकारियों ने सतर्क किया है। अधिकारी इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 

               गौरखपुर   जिले  में पुलिस कर्मचारियों की छुट्टी होली तक रद कर दी गई है। जुलूस मार्ग के घरों पर पुलिस की तैनाती तो होगी ही वहां पर ईंट, पत्थर की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। आखिरी दिन ड्रोन से यह जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री के जुलूस से पहले रिहर्सल किया जाएगा।  सुरक्षा में कोई चूक ना होने पाए इसके लिए अधिकारी खुद रिहर्सल में शामिल होंगे। उधर, शासन ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा इंतजाम की पूरी फाइल तलब की है।

 हर  साल   निकलता  है    जुलुस    

       होली पर प्रतिवर्ष निकलने वाले इस जुलूस में भारी भीड़ होती है। इस जुलूस में गोरक्षपीठाधीश्‍वर के शामिल रहने की परंपरा रही है। पहले इसमें गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ शामिल होते थे। गोरक्षपीठाधीश्‍वर बनने के बाद योगी आदित्‍यनाथ इस जुलूस में शामिल होते हैं। योगी आदित्‍यनाथ के सीएम बनने के बाद इस जुलूस पर देश भर की नजर रहती है। जुलूस का समापन होने तक सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रहती हैं। 

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *