रायपुर विधान सभा में आज पाँचवे दिन भी हंगामा होता रहा।रहा।धान खरीदी मुद्दे को लेकर आज विपक्ष ने जमकर हंगामा किया ,रमन सिहं सहित ११ विधायकों को निलंबित कर दिया गया।विपक्ष के सदस्य हंगामाा करते रहे और ग्रभग्रह तक जा पहुँचे..। कार्यवाहि पांंच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. धान के मुद्दे पर प्रश्नकाल में विपक्ष ने सरकार से यह जानना चाहा कि कितने किसानों ने पंजीकृत रकबे का पूरा धान बेचा। मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि 33146 किसानों ने पूरा धान बेचा। मंत्री अमरजीत भगत ने सदन में बताया कि प्रदेश में इस साल 19 लाख 55 हजार 465 किसानों का पंजीयन हुआ था, जिसनें से 33 हजार 146 किसानों ने प्रदेश में शत प्रतिशत धान बेचा. भाजपा ने कहा १९ लाख किसानों का धान नहीं खरीदा गया.किसानों के धाान को सरकार कब खरीदेगी इसकी घोसना सरकार अभी करे पांचवे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने लगातार अपने सवालों के साथ मंत्री को घेरना शुरू कर दिया। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मोहन मरकाम ने हस्क्षेप भी किया। मंत्री के हर जवाब से विपक्ष असंतुष्ट नजर आया और सदन में तल्खी बढ़ती गई। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सवाल पर चर्चा के लिए समय का हवाला देने पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और गर्भगृह में पहुंच गए।.
भाजपा ने कहा १९ लाख किसानों का धान नहीं खरीदा गया.किसानों के धाान को सरकार कब खरीदेगी इसकी घोसना सरकार अभी करे पांचवे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सदस्यों ने लगातार अपने सवालों के साथ मंत्री को घेरना शुरू कर दिया। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मोहन मरकाम ने हस्क्षेप भी किया। मंत्री के हर जवाब से विपक्ष असंतुष्ट नजर आया और सदन में तल्खी बढ़ती गई। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सवाल पर चर्चा के लिए समय का हवाला देने पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और गर्भगृह में पहुंच गए।.
Your email address will not be published. Required fields are marked *