खुुुुुुुुुर्सीपार में मौजूद करीब ४००० भिलाई इस्पात के आवासों में नया नल कनेक्शन लगाया जा रहा है।जिसके चलते यहां अतिम छोर में रहने वाले १०००परिवार पानी के किल्लत से जूझ रहे हैं ,यह स्थिति तब हुुुई है जब गर्मि आने वाली है और कूूूूलर लोग जब चलाना शुरू करेगें स्थिति और बिगडेगी ।इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि ने अधिकारियों से बातचीत इस मामले में करी।उनका तर्क यह है पहले पानी टंकी बन जाए फिर आगे का काम होगा । टाउनशिप के आनासों में bsp एक टाइम पानी दे रहा है एसा ही खुुुुुुुुुर्सीपा में bsp के आनासियो कोो देता है मगर उसके एवज में शुुल्क लेता है मगर टंकी बनने से पानी कि भारी दिक्कत आ गई है.
टाउनशिप के आनासों में bsp एक टाइम पानी दे रहा है एसा ही खुुुुुुुुुर्सीपा में bsp के आनासियो कोो देता है मगर उसके एवज में शुुल्क लेता है मगर टंकी बनने से पानी कि भारी दिक्कत आ गई है.
Your email address will not be published. Required fields are marked *