गूगल ने हाल ही में एक बडा फैसला लेते हुए ६०० विवादित एप्स को अपने प्से स्टोर से रिमूव कर दिया है साथ ही एसे एप्स को भी रिमूव किया है जो विज्ञापन के नाम पर ठगी करते हैं। कंपनी का मानना है। हमारी विज्ञापन की टीम को। सतर्क रहते हुए। ऐसे विज्ञापन डेवलपर को खोज निकालना है। जो यूजर्स के साथ में ठगी करते हैं। आने वाले समय में गूगल अपने सर्च इंजन में भी। काफी बदलाव करने जा रही है। जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा।
कंपनी का मानना है। हमारी विज्ञापन की टीम को। सतर्क रहते हुए। ऐसे विज्ञापन डेवलपर को खोज निकालना है। जो यूजर्स के साथ में ठगी करते हैं। आने वाले समय में गूगल अपने सर्च इंजन में भी। काफी बदलाव करने जा रही है। जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *