आइटीआइ के छात्रो का धरना प्रदर्शन

। हिंदू युवा छात्र मंच व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल विद्यार्थी परिषद ने पावर हाउस आइटीआइ में परीक्षा को लेकर मनमानी करने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ बुधवार को गुस्सा भड़का और जोरदार प्रदर्शन किया गया।बुधवार को भिलाई पावर हाउस आइटीआइ में प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। हिंदू युवा छात्र मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि आईटीआई अप्रेंटिसशिप परीक्षा नामांकन में एक-दो वर्षों से गड़बड़ी हो रही है। कुछ छात्रों को पिछले वर्ष प्रथम प्रयास में परीक्षा फीस लेकर परीक्षा फॉर्म भरवाया गया। लेकिन परीक्षा नहीं ली गई और उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया। इस वर्ष फिर अप्रेंटिसशिप छात्रों की परीक्षा लेने की तैयार की गई, जिसमें प्रैक्टिकल शुल्क लेकर प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी ली गई, किंतु प्रबंधकों की अनदेखी के कारण पुराने परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा फॉर्म भरने रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया और परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। ऐसे में फॉर्म न भर पाने की स्थिति में इन्हें दूसरे प्रयास में भी बिना परीक्षा के ही अनुत्तीर्ण करार दे दिया जाएगा। ऐसे में छात्र नेताओं ने अप्रेंटिसशिप परीक्षा नियमित रूप से कराने और पुराने परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद आईटीआई प्रबंधन से आश्वासन मिला कि सभी छात्रों की परीक्षा नियमित रूप से कराई जाएगी। इस दौरान हिंदू युवा छात्र मंच जिला संयोजक सुधांशु कोसे, सह संयोजक कृष्णा चौहान, कमल साव, सोहन साहू, कैंप प्रखंड उपाध्यक्ष अनिल साव, हर्ष पांडे, बैकुंठधाम खंड संयोजक रवि शर्मा, विद्यार्थी परिषद से सूरज विश्वकर्मा, मनोज, दीपक कुमार प्रजापति, रोहित सरोज शामिल  थे।



Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *