शहर के कुम्हारीी थाना क्षेत्र के वार्ड १४ में रविवार को विवाद हूुुुआ और गुुुुुुस्से में पति ने पत्ननि का गला दबाया इतने में पत्ननि बेहोश हो गई पति ने सोचाा पत्नि को मरा समजकर खुद टेन के सामने कूदकर अपनि जान देे दी।सुुुत्रों के अनुसार पति पत्नि के बीच अकसर विवाद रहता था।पत्नि की हालात अभी भी गंभीर बताई जा रही है। दम्पति के २ बच्चे बताए जा रहे हैं बढी बेटी १३ वरर्सिय है।बच्चों से पूलिस पूछताछ कर रही है।पति बेरोजगार था पत्नि सिलाई से घर खर्च चलाति थी.
दम्पति के २ बच्चे बताए जा रहे हैं बढी बेटी १३ वरर्सिय है।बच्चों से पूलिस पूछताछ कर रही है।पति बेरोजगार था पत्नि सिलाई से घर खर्च चलाति थी.
Your email address will not be published. Required fields are marked *