भिलाई। भिलाई निगम के कुछ इलाको में पट्टा सेरजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है। निगम की ओर से लोगों से मकान के पट्टा,टैक्स की परची अन्य कागजात जमा करने वाले लोगों कीरजिस्ट्री शुरू की गई है। यह प्रक्रिया तीन माह पहले शुरू की गई थी। इसके लिएशुरुआत में सहमति पत्र भी मांगाए गए है। १०० रुपए के स्टांप के साथ जो सहमति देरहे है। उनका रजिस्ट्री कुछ समय बाद शुरू होगा। भिलाई निगम के एल्डरमैन अरबिंद रायने बताया कि जिनको पट्टा की आवश्यकता है। उनको पट्टा मिलेगा और जो चाहेगा। वह रजिस्ट्रीकरवा सकेगा। हमारी सरकार ने लोगों को पट्टा से पक्का मकान देना शुरू किया। इसके लिएहम अपने विधायक देवेन्द्र यादव के प्रयास की सराहना करते है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *