छत्तिसगढसरकार ने एक और जहाँ धान खरीदी की तारिक बढाकर २० फरवरी एक और राहत दे दी है वहीं अंतिम तीथि नजदीक आने का फायदाकुछ किसान उठा रहे हैं।नीरिक्षण के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टीम ने सोमवार को रणवीरपुर केन्द्र से १२०१ बोरेमिक्षित धान जब्त किया । इन बोरें में ऊपर तो नया धान था मगर उसके अंदर पुराने धान को रखकर बेचाजा रहा था । धानों के लिए बनाई गई जिला स्तरीय टीम गठित की गई है जो आचानकनीरिक्षण पर थी।.यह धान करीब १३ लाख का है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *