भिलाईनगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव के प्रयासों से छावनी वार्ड 28 में बनेगा गार्डन एवं शीतला तालाब का होगा जीर्णोद्धार, आज किया छेत्र का निरीक्षण

अम्बरीश कुमार राय,

भिलाईनगर-- जनता से किए गए वादों पर खरा उतरते हुए  भिलाईनगर विधायक व महापौर  देवेंद्र यादव  ने आज छावनी वार्ड 28 का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए महापौर ने वार्ड में स्थित दर्री तालाब पहुंचे। जहां तालाब का सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है। काम का मेयर ने बारीकी से निरीक्षण किया। संबंधित एजेंसी को समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे सौंदर्यीकरण के काम की नियमित जांच करें। काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करनेे वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


छेत्र के निरीक्षण में जनता द्वारा सुनी समस्याओं के निराकरण का वादा किया


निरीक्षण के दौरान वार्ड के जनता ने मेयर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से मांग की कि दर्री तालाब का पानी सूख कर काफी कम हो गया है। ऐसे में तालाब का पानी कम हो गया है। जिससे पानी गंदा हो होते जा रहा है। लोगों की समस्याओं काे देखते हुए मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया और तालाबा में पानी भरने के निर्देश दिए। आसपास जो बोर है उसके माध्यम से तालाब में पानी भरा जाएगा। ताकि गर्मी के दिनों में भी तालाब में पानी रहे। इसके बाद महापौर देवेंद्र यादव तालाब के पास स्थित शीतला माता के मंदिर पहुंचे। जहां विधायक ने माता की पूजा की और शीतला माता को प्रमाण करते हुए शहर के जनता की खूशहाली और सब के बेहतर स्वास्थ्य की प्रार्थना की। मंदिर समिति और वार्ड की जनता से महापौर व भिलाई नगर विधायक से शीतला माता के मंदिर के जीर्णोधार की मांग की। जनता के मांग के अनुरूप महापौर  देवेंद्र यादव ने तत्काल घाेषणा की कि मंदिर का जीर्णोंधार किया जाएगा। मंदिर के पास गार्डन बनाया जाएगा। जहां बच्चों के लिए खेल सामग्री, बैठने के लिए कुर्सी आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह गार्डन क्षेत्र का सबसे बड़ा और सुंदर गार्डन होगा। इसके लिए महापौर ने अधिकारियों को स्टीमेट बनाकर जल्द पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा लोगों ने छावनी के मुक्तिधाम की अव्यवस्था के बारे में भी महापौर को अवगत कराया। महाैपार ने मुक्तिधाम की समस्या का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मुक्तिधाम के समस्याओं को दूर कर करने का निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को मुक्तिधाम में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही मुक्तिधाम में पौधा रोपण आदि के माध्यम से सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर खुर्सीपार ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी काम राजू, पार्षद तूलसी पटेल, एल्डरमेन डी नागमणी, नरसिंग नाथ, नंदकुमार यादव, अरूण राय, सुनिल सिंग, अशफाक, संगम यादव आदी सहित सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Comments (0)

    Pls Add Data.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *