अम्बरीश कुमार राय,भिलाईनगर-- 11वीं शरीफ के मौके पर आम लंगर का आयोजन 7 जनवरी को शिवाजी नगर शिशु पार्क चंद्रमा चौक खुर्सीपार भिलाई में किया जाना है। जिसको लेकर तैयारियां जोर -शोर से जारी हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन चौधरी के नेतृत्व में हर साल की तरह इस बार भी 11वीं शरीफ के मौके पर 07जनवरी 2020 को दोपहर 2 बजे से आम लंगर का आयोजन रखा गया है, यह आयोजन 11वीं शरीफ (सरकार हुजूर शेख मोहीउद्दीन अब्दुल कादिर जिलानी रदिअल्लाहु तआलान्हो) के बतायें मार्गदर्शक पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। और तमाम लोगों से गुजारिश कि गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बड़ी तादाद में आकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें और इसे सफल बनायें।
अम्बरीश कुमार राय,
Your email address will not be published. Required fields are marked *